STORYMIRROR

Richa Goswami

Others

3  

Richa Goswami

Others

खेत

खेत

1 min
5

हरे-भरे मैदान पर पानी के छींटे

क्या नजारा है

सूरज की रोशनी में हीरे की तरह 

इसकी कोमल फुहार

जैसे यह घूमती और, घास को पानी दे रही है

इतना हरा-भरा

एक शांत दृश्य, हवा में नृत्य करती प्रत्येक बूंद के साथ

घास के तिनके आनंदित होते हैं, जैसे वे इसे पीते हैं

अपनी प्यास बुझाते हैं

स्प्रिंकलर का लयबद्ध पैटर्न

एक हर्षित नृत्य की तरह

पूरे खेत को ठंडक से सराबोर कर रहा है


Rate this content
Log in