STORYMIRROR

अंजनी कुमार शर्मा 'अंकित'

Abstract Inspirational Others

3  

अंजनी कुमार शर्मा 'अंकित'

Abstract Inspirational Others

मेरी इच्छा

मेरी इच्छा

1 min
165

मेरी इच्छा है कि मेरे देश का नित विकास हो,

हर मानव रहे सुखी और दुख-दर्द का नाश हो,

भाईचारा कायम हो, सब मिल करके साथ रहें,

देश के दुश्मन से लड़ने को हरदम हम तैयार रहें,

जाति-पाति और ऊँच-नीच का न हो कोई भेद कभी,

समता का भाव रहे हमेशा न हो कोई मतभेद कभी,

घर-घर शिक्षा का अलख जगे न कोई भी अशिक्षित हो,

नारी को सम्मान मिले इनका अस्तित्व सुरक्षित हो,

पशु-पक्षी निर्द्वद्व रहें इनको न मनुज से भय हो,

प्रकृति सदा अनुकूल रहे हर प्राणी सदा निरामय हो,

अंतिम इच्छा है मेरी यह जब-जब मैं जन्म लूँ दुबारा,

इसी धरा का आँचल हो, यही देश हो मेरा भारत प्यारा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract