आओ मिलकर दीप जलायें
आओ मिलकर दीप जलायें
दीपों के इस अवसर पर हम सब मिलकर यह काम करें
नमन करें इस माटी को, एक दीप देश के नाम धरें।।
झिलमिल करते दीपों से घर का हर कोना रौशन हो
आओ मिलकर दीप जलायें, ज्योतिर्मय यह शाम करें।।
