हिंदुस्तान भक्त
हिंदुस्तान भक्त
समस्त राष्ट्र है जिसके समक्ष नतमस्तक
मैं हूं उस हिंदुस्तान का भक्त
जिसकी स्वाधीनता के लिए बहाया वीर शहीदों ने रक्त
मैं हूं उस हिंदुस्तान का भक्त
मैं उपासक भारत भूमि का
मैं पुजारी इस जम्बूद्वीप देवालय का
मेरे मस्तिष्क पटल पर छाया रहे जन गण मन
मेरा भक्ति गीत वन्दे मातरम
मेरे इस पवित्र देवालय की ध्वजा त्रि वर्ण
केसरिया धवल हरित रंग कराए देशभक्ति भाव स्मरण
मेरी भक्ति पुस्तक श्रीमद्भागवत गीता
मेरे आदर्श कृष्ण राम और सीता
मेरा मन हिंदुस्तान मेरा सम्मान हिंदुस्तान
मेरा वजूद हिंदुस्तान मेरा स्वाभिमान हिंदुस्तान
मै नित्य करू अशोक चक्र धारण करने वाली
भारतमाता को प्रणाम
मेरा राष्ट्र देवभूमि हिंदुस्तान
जो न्याय समर्पण ज्ञान विज्ञान में देता है
सकल विश्व को शिकस्त
मै हूं उस हिंदुस्तान का भक्त
बंगाल और पंजाब जिसके स्कंध
कश्मीर जिसका मुकुट हिमालय जिसका मस्तक
मैं हूं उस हिंदुस्तान का भक्त
जो अपने वैभवशाली गौरव की रक्षा हेतु
सदियों से खड़ा अनवरत
मै हूं उस हिंदुस्तान का भक्त
जिसकी स्वाधीनता के लिए बहाया वीर शहीदों ने रक्त
मैं हूं उस हिंदुस्तान का भक्त।
