बसन्त ऋतु
बसन्त ऋतु
बसन्त का आगमन हो मन पुलकित
सरस्वती की साधना हो
चहुँओर फूल सुगंधित
आनंदित घर आँगन हो
पक्षियों की कलरव
सर्दी से राहत हो
राग रंग
सर्वत्र उत्सव का माहौल हो
हर दुख में भी सुख की छाया हो
करो कायाकल्प अपना
सबका पुनरूत्थान हो
ऋतुराज बसंत की जय हो॥
