STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Tragedy

4  

V. Aaradhyaa

Tragedy

ज़रूरी तो नहीँ

ज़रूरी तो नहीँ

1 min
240


"मिंटू तुम ज़ब अपना घर बनवाओगे तो मम्मी पापाका कमरा ऊपर बनवाओगे कि नीचे!"

खेल खेल में रोबिन ने मिंटू से पूछा तो 

 मिंटू ने जवाब दिया,"मम्मी पापा का कमरा बनवाना ज़रूरी नहीँ है।पहले वो बरामदे में रहेंगे फिर थोड़े और बूढ़े हो जायेंगे तो मैं उन्हें घर से निकाल दूँगा!"

बगल के कमरे में बैठे उसके मम्मी पापा को यह सुनकर अपनी गलती का एहसास हुआ और वो मिंटू के दादा दादी को लेने वृद्धाश्रम के लिए निकल पड़े।ज़ब दादा दादी घर आ गए तो मिंटू और रोबिन अपने प्लान पर हँस पड़े।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy