वृक्षारोपण करें, हरियाली लाये
वृक्षारोपण करें, हरियाली लाये
अंधाधुंध औद्योगीकरण के कारण ग़्लोबल बार्निग के खतरे बेहिसाब, निरन्तर मुंह बाये खड़े हैं ।अगर मनुष्य अभी नहीं चेते तो निश्चित ही वो दिन दूर नहीं जब अपनों के, वन्यजीवों के एवं हर तरह से विकट संकट आ खड़ा होगा इसकी शुरुआत हो चुकी है।
भूमंडलीय ऊष्मीकरण पर अगर एकजुट होकर ध्यान नहीं दिया तो जल्द ही इसका विकराल रूप देखेगें, सभी को गंभीरता से सोचते हुए वृक्षारोपण कर, पेड़ों की कटाई रोकने भी रोकनी होगी और यह कार्य हर व्यक्ति कर सकता है, तो आइये एक सकारात्मक पहल करें,अपनी धरोहर को न केवल सहेंजें बल्कि वृक्षारोपण भी करें। जीवन को सांसें दें।
अन्यथा इस धरा से अपने अस्तित्व को मिटाने के जिम्मेदार हम स्वयं ही होंगे,कोई दूसरा नहीं। पर्यावरण संरक्षण हेतु हम सघन वृक्षारोपण कर उनकी रक्षा का प्रण लेकर इस धरा को सुंदर और भविष्य को सुखद बना सकते हैं। बस जरूरत है एक सकारात्मक पहल की।
वृक्षारोपण करें, हरियाली लाएं