देशसेवा
देशसेवा


आज सुबह जब मेरा बेटा (8 साल) बोला कि माँ मै देश की सेवा करूं। आज से तो सभी बड़े कुछ मुस्कुराये, कुछ हंसने लगे, मैंने पूछा उससे तुम देशसेवा करोगे? बोला हां
पर आज से कैसे मैंने कहा -बोला मै अपने सारे काम करूगाँ और जरूरत नहीं होगी तो लाइट बंद कर दूंगा, सभी बड़ों का कहना मानूँगा, कायदे से रहूँगा और कोरोना के सभी नियमों को ध्यान से Follow करूगाँ और भाई से झगड़ा नहीं करुगा।...... शाबाश
मैंने कहा उसे पहले पढ़ाई करनी है फिर अपनी जिम्मेदारी जहाँ आप हो ईमानदारी से निभाना,
और सही/गलत की पहचान कर जिसमें सबका हित हो वो काम करना, सच कहें तो उसकी बातें सुनकर आज बहुत खुश हूँ मै और आज तो उसकी पसंद का खाना भी बनाया, जो उम्मीद मैने उससे की भगवान करे सब सच हो वो अच्छा इंसान बने और देश हित में करें जो भी करें।