गरीबी
गरीबी


आज मोहल्ले में रहने बाला एक लड़का आया बोला कुछ काम हो तो मै कर सकता हूँ उसकी उम्र करीब 10/11साल होगी,बोला नियमों का पालन कर रहा हूँ इसलिए कही काम पर नहीं जा रहा पर कल से कुछ खाने को नहीं तो पैसो की जरूरत है काम दे दीजिए,मैने कहा काम तो नहीं है पर खाना दे सकती हूँ,वो चुपचाप खड़ा रहा मैंने खाना दिया तो बोला कल कुछ काम दे देना -मैने कहा नहीं काम तो कोई नहीं है पर कल से खाना लेने आना जब तक मैं घर पर हूँ तो बना दिया करूँगी, पति ने भी कहा सही है बहुत दुख हुआ उससे बात करके।
गरीबी सबसे बड़ा अभिशाप है, जहाँ पेट भरने को भोजन नहीं, तन ढकने को कपड़े नहीं, रहने के लिए घर, दूसरों की दया पर निर्भर कि कोई खाने, पहनने को दे दें। भगवान किसी को इतना निर्धन न बनाये।
सबसे ज़्यादा दुख तो उन बच्चों को देखकर आता है जो बचपन जी ही नहीं पाते, समय से पहले बड़े हो जाते हैं।