Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

Seema Mishra

Drama

3  

Seema Mishra

Drama

गरीबी

गरीबी

1 min
12K


 आज मोहल्ले में रहने बाला एक लड़का आया बोला कुछ काम हो तो मै कर सकता हूँ उसकी उम्र करीब 10/11साल होगी,बोला नियमों का पालन कर रहा हूँ इसलिए कही काम पर नहीं जा रहा पर कल से कुछ खाने को नहीं तो पैसो की जरूरत है काम दे दीजिए,मैने कहा काम तो नहीं है पर खाना दे सकती हूँ,वो चुपचाप खड़ा रहा मैंने खाना दिया तो बोला कल कुछ काम दे देना -मैने कहा नहीं काम तो कोई नहीं है पर कल से खाना लेने आना जब तक मैं घर पर हूँ तो बना दिया करूँगी, पति ने भी कहा सही है बहुत दुख हुआ उससे बात करके।

गरीबी सबसे बड़ा अभिशाप है, जहाँ पेट भरने को भोजन नहीं, तन ढकने को कपड़े नहीं, रहने के लिए घर, दूसरों की दया पर निर्भर कि कोई खाने, पहनने को दे दें। भगवान किसी को इतना निर्धन न बनाये।

सबसे ज़्यादा दुख तो उन बच्चों को देखकर आता है जो बचपन जी ही नहीं पाते, समय से पहले बड़े हो जाते हैं। 


Rate this content
Log in

More hindi story from Seema Mishra

Similar hindi story from Drama