Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

Seema Mishra

Others

1  

Seema Mishra

Others

हम सब कठपुतली ही है

हम सब कठपुतली ही है

1 min
174


प्रायः लगता है सबको कि बहुत पैसा कमा लिया, जमीन, जायदाद, ऐशोआराम की सारी चीजें जुटा ली,और अभिमान से भर जाते हैं, अहंकार आँखों में भरकर अपने आपको सर्व शक्तिमान समझने लगते हैंइस लाकडाऊन में बहुत लोगों की समझ आ गया होगा कि इन चीजों का महत्व जिंदगी से ज़्यादा नहीं है और लाकडाऊन के बाद शायद वो एक नई जिंदगी की शुरुआत करें और उनकी मदद करें जो आर्थिक तंगी में जीवन यापन कर रहे हैं फिलहाल तो समझ आ गया कि हम चाहे जैसा अपना मंच सजा ले, पटकथा लिख ले, किरदार अपने अनुसार निभा ले कर ले, पर डोर तो उसी ऊपर वाले के हाथ है हम सब कठपुतली की तरह ही हैं।



Rate this content
Log in