नये जमाने का नया युद्ध
नये जमाने का नया युद्ध


लॉकडाउन के कारण हमारे जीवन में विपरीत परिस्थितियां खड़ी हो गयी है, जो मुश्किल था कभी उन सब कामों को घर में रहकर करना पड़ रहा है,
नये जमाने का नया युद्ध है ये और एक अलग ही हथियार वो है सबसे दूर रहकर लड़ रहे हैं इस मुश्किल वक्त में केवल हमारा आत्मविश्वास और जागरूकता के साथ ये विश्वास भी रखना है कि लड़ेंगे और जीतेगें भी, सकारात्मक विचारों के साथ दूसरों को भी साहस दें। मनोबल बढ़ाये।