वैंपायर और उसकी लव स्टोरी
वैंपायर और उसकी लव स्टोरी
इसका सफर क्या होता है इसको मैं नहीं मानती। मगर मेरे हिसाब से हर वह इंसान जिसकी इंसानियत मर जाती है, लोगों पर जो अत्याचार करता है।
बेकसूर लोगों को दुख पहुंचाता है ।अपने मतलब के लिए लोगों की हत्या भी कर देता है। वह क्या किसी वैंपायर से कम है। अपने आसपास देखो ऐसे ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे ।कहीं किसी बहू को सास जला देती है। उस पर अत्याचार करती है । कहीं कई मां-बाप को बच्चे घर से बाहर निकाल देते हैं। उनको परेशान परेशान करते हैं। जिंदगी भर की कमाई छीन लेते हैं । कहीं लड़कियों और बच्चों के साथ दुष्कर्म होता है ।यह सारे अत्याचारी लोग मेरे हिसाब से किसी वैंपायर से कम नहीं, वैंपायर ही है।
वह वैंपायर और भूत एक डर और झूठ है । और यह हकीकत है।
सारे आतंकवादी, सारे लोगों के ऊपर जुल्म करने वाले लोग, सब वैंपायर ही हैं। और इनके जुल्म का सफर वैंपायर का सफर ही है ।और यह लोग जुल्म करके खुश होते हैं।लोगों को मारकर लोगों का हक छीन के लोगों को परेशान करके खुशहाल होने वाले वैंपायर से कम नहीं होते हैं।
चलिए थोड़ी बात चुड़ैल की लव स्टोरी की भी कर लेते हैं।
वे लड़कियां जो अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए झूठा नाटक करके अच्छे पैसे वाले घरों के लड़कों को फंसाते हैं और शादी होते ही अपना असली रंग दिखाना शुरू कर देती है और समय मिलते ही उनको शारीरिक मानसिक और आर्थिक नुकसान पहुंचा कर पलायन हो जाती हैं वह सफर जिसको लव मैरिज कहते हैं और लव मैरिज इस से शुरू होकर के शारीरिक यातना ऊपर खत्म होता है उसको वैंपायर की लव स्टोरी कह सकते हैं।
मेरी कहानी
जो एकदम सच है। 30 साल पुरानी बात है उन सज्जन की पत्नी का अचानक 27 साल की उम्र में कोई बीमारी के कारण स्वर्गवास हो गया । सज्जन की उम्र कोई 30,32 साल की रही होगी ।
बहुत अच्छे परिवारिक बिजनेस को चला रहे थे पैसा भी बहुत था।
ऐसे में रिश्ते तो बहुत आ रहे थे मगर एक बहुत खूबसूरत सी लड़की जिसके इरादे नेक नहीं थे उसने बार-बार में उनकी दुकान पर आकर उनसे मीठी मीठी बातें करके उनको अपने जाल में फंसा लिया। और घर वालों ने भी शादी के लिए मना नहीं करा । चलिए साब शादी हो गई एक दो साल शादी निभा ली गई।
लड़की ने धीरे-धीरे बहुत सारे प्रॉपर्टी पर धोखे से हस्ताक्षर करवा लिए। अपने नाम कर ली उसके प्यार में अंधा उसका पति अपने बच्चे के लिए रखा गया जेवर भी उस को दिखाया
उसके नाम की संपत्ति भी दिखाई । उसने उसको अंधेरे में रखकर सब कुछ धोखे से अपने नाम करवा कर 1 दिन सुबह बिना बताए वहां से भाग गई। जब उन्होंने जाकर देखा तो उसका सभी सामान और घर का सभी कीमती सामान सारे दस्तावेज सब कुछ गायब । वे लोग तो बिचारे सीधे-साधे लोग थे एकदम सकते में आ गए।
अब क्या करें कोई पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ। क्योंकि उन्होंने लड़की का बैकग्राउंड भी नहीं देखा था। उसने जो मायके का एड्रेस बताया था जहां वह लेकर जाती थी वह भी नहीं था। वहां भी कोई नहीं था पुलिस केस करा कुछ नहीं हुआ और सब कुछ उनके हाथ से निकल गया। खालीउनकी दुकान थी और वह मकान और वे लोग हाथ मलते रह गए।
पता नहीं बाद में पुलिस केस वगैरह करा हो कुछ तो। मगर जब हमारे ध्यान में यह बात आई तो बड़ी तकलीफ हुई इसको वैंपायर की लव स्टोरी ही बोलेंगे ना।
मेरे हिसाब से वैंपायर नहीं होते हैं मगर जो इंसान इस तरह के आचरण करते हैं वही वैंपायर हैं।
