STORYMIRROR

Nandini Upadhyay

Inspirational

2  

Nandini Upadhyay

Inspirational

वादा

वादा

1 min
314

अमित तुमने मुझसे वादा किया था ना, कि तुम कभी स्मोकिंग नहीं करोगे। यह क्या ! तुम तो फिर से स्मोकिंग करने लगे। 

मीना ने कहा तो अमित कहता है "तुम समझती नहीं हो, मीना आदत है, एकदम से नहीं जाती है ज्यादा नहीं 1 ही कर रहा हूं, धीरे-धीरे छोड़ दूंगा।"

मुझे भी अपना वादा याद है। अमित सोचता है यह कह कर वह खुद को ही दिलासा दे रहा है क्योंकि वह स्मोकिंग छोड़ नहीं पा रहा था।

 2 दिन बाद खबर आती है अमित के दोस्त की लंग्स कैंसर की वजह से मौत हो गई है । अमित वहां जाता है उसकी पत्नी और मासूम बच्चों को रोते बिलखते हुए देखता है। उन्हें देखकर अमित खुद से वादा करता है कि वह आज के बाद कभी भी स्मोकिंग नहीं करेगा अपनी पत्नी और बच्चे के लिए। 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational