STORYMIRROR

पूजा भारद्वाज "सुमन"

Abstract Drama Classics

4  

पूजा भारद्वाज "सुमन"

Abstract Drama Classics

उम्र या सिर्फ नंबर

उम्र या सिर्फ नंबर

3 mins
351

बच्चा जब जन्म लेता है तो वह एक मासूम सा प्यारा सा बच्चा होता है हर परेशानियों से दूर जिम्मेदारियों से मुक्त बचपन जब बच्चा बड़ा होता है स्कूल जाता है खेलता है और लंच तो ब्रेक से पहले ही खत्म हो जाता है और ,उनका दिल साफ उड़ने के लिए तैयार आसमान को छूने को तैयार तब तक यह सिर्फ नंबर ही होते हैं,बड़े होते हैं नए दोस्त, पढ़ाई का बोझ,वह केवल नंबर होते हैं इस तरह बचपन खुशनुमा मस्ती भरा, थोड़ा हैवी और बहुत सारी यादों के साथ बचपन का नंबर उम्र में बदलना शुरू होता है

तब शुरू होती है एक उम्र कई जिम्मेदारियों परेशानियों के साथ अपने प्यार को पाने, के लिए भी एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन , एक अच्छी नौकरी की और इस भाग दौड़ में हम जीते हैं अपनी सिर्फ एक उम्र ,जिसमें होते हैं कई सवाल जैसे इतनी उम्र में एक घर उतनी उम्र में शादी और एक मुकाम इस बीच में रह जाती है सिर्फ केवल एक उम्र,कुछ लोग तो सिर्फ एक उम्र ही जीते हैं ना उनकी कोई ख्वाहिश होती है ना दिल में उमंग और उन्हें याद ही नहीं रहता कि वह आखिरी बार दिल खोलकर कब हंसे थे तब आखिरी बार बारिश में भीगे थे कई लोग तो इतने बोर होते हैं जैसे वह अपनी जिंदगी बोझ की तरह जी रहे हैं वह ना उम्र जीते हैं और ना ही नंबर,.......

कुछ लोगों की किस्मत साथ देती है फिर भी पैसे कमाने की होड़ में लग जाते हैं और वह इस होड़ में इतनी दूर आ जाते हैं कि उन्हें पता ही नहीं चलता कि कितने सालों से उनकी साथी कई तरह की दवाइयां बन चुकी है

कई बार तो इतनी देर हो जाती है और उन्हें पता चलता कि उन्हें कोई गंभीर बीमारी है फिर उनकी आखिरी समय तक रह जाता है हॉस्पिटल का एक बेड चार बाय चार का कमरा, एक गर्म पानी की बोतल ,और बिना स्वाद वाला खाना ,और कई सवाल क्यों मैंने एक पिंजरे में बंद पक्षी की तरह जिंदगी जी क्यों मैंने एक उम्र जी क्यों मैं उसे नंबर में नहीं बदल सका

इसलिए उठो थोड़ा सोचो ज्यादा देर हो जाए उससे पहले स्वयं को पहचानो तुम्हें क्या पसंद है और शुरू करो एक सफर की उम्र को नंबर में बदलने की

सुबह उठकर 5 मिनट पसंदीदा गाने पर अपने पांव को थिरकाओ चाहे उम्र 90 की क्यों ना हो फिर भी जिंदादिली से अपनी इच्छाओं को पूरा करो और एक बार अपना बचपन फिर जी लो

हर वह काम करो जो कहीं किसी दिल में कोने में दब गया था एक बार फिर बचपन जी लो बच्चों के साथ बच्चे बनकर दिल खोलकर हंसो और 90 की उम्र में भी एक गोल्ड मेडल जीतो हर वह काम करो कि मरने का अफसोस ना रहे और ना कोई सवाल ,होतो एक चेहरे पर बड़ी मुस्कान एक खुशी और मन की शांति कि मैंने केवल उम्र नहीं जी मैंने अपनी उम्र को रोक दिया है सिर्फ नंबर में और हर पल की एक सेल्फी लो जब उसे देखो तो मन खुश हो जाए और चेहरे पर आ जाए बड़ी मुस्कान कि हमने अपनी उम्र को नंबर मैं रोक दिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract