STORYMIRROR

Sadhana Mishra samishra

Drama

2  

Sadhana Mishra samishra

Drama

तलाक

तलाक

1 min
2.0K

हैरान परेशान थी सरिता की मां, अभी रजिस्ट्री से तलाक का नोटिस मिला दमाद रंजन की तरफ से। शादी के बाद पहली विदाई पर ही आई है बेटी पगफेरे के लिए। और यह तलाक का नोटिस ?

" सरिता....यह क्या है, उन्होनें पेपर सरिता के सामने पटक दिए।"

" क्या है मां.. सोने भी नहीं देती हो।"

" सोने ही तो दिया है , तभी तो यह नोटिस मिला है।"

" शादी हुए सप्ताह नहीं गुजरा है, और तलाक का नोटिस, आखिर हुआ क्या ?"

सरिता भी सन्न थी। रंजन को ढंग से जाना समझा भी नहीं था। आते समय भी रंजन ने कुछ नहीं कहा था। फिर यह सब क्यों ?

आनन फानन रंजन को फोन लगाया, रंजन से पूछा..." क्यों भेजा यह तलाक का नोटिस ?"

" तुम्हें और मुझे आगे क्लेश न झेलना पड़़े इसलिए...."

"क्या मतलब है आपका , सरिता ने पूछा।"

" जो लड़की शादी के तीसरे दिन ही अकारण मुझे कहे कि गृहस्थी के आधे काम तुम्हारे, और आधे मेरे...."

" वह तुम्हारा नोटिस था मुझे और यह मेरा...."


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama