Akshat Garhwal

Action Fantasy Thriller

4  

Akshat Garhwal

Action Fantasy Thriller

The 13th अध्याय 26

The 13th अध्याय 26

12 mins
310


एलेनोरा अभी इन्वेस्टीगेशन रूम में नही थी जहां पर CIA के बाकी सदस्य थे बल्कि इस वक्त वो अपने कमरे में बिस्तर से कुछ दूरी पर खड़ी हुई थी और उसके ठीक सामने कारलोस सोफे वाली कुर्सी पर बैठा हुआ कॉफी पी रहा था। एलेनोरा एक तरह से कुछ परेशानी वाला चेहरा लिए हुए जिसकी वजह शायद नजर चुराता हुआ कारलोस था।

“तो तुम ये कहना चाहते हो कि शाइन ट्रस्ट में जो चोर चोरी करने गए थे.......” कारलोस ने एलेनोरा की ओर देखा “वो तुम और तुम्हारे दोस्त थे ? जिनके पास सुपरपॉवर भी है ?” और इस बात पर कारलोस ने ‘हाँ’ में सर हिलाया

एलेनोरा को न तो यकीन हो रहा था न ही समझ आ रहा था कि आखिर वो इस बात को कहने के लिये यहाँ पर क्यों आया ? अगर उसके पास सच में शक्तियां होती तो भला वो एलेनोरा से मदद मांगने क्यो आता ?

“देखों मुझे इस तरह के मजाक पर समय गुजारने का....!”

एलेनोरा इस से पहले की अपना वाक्य पूरा करती इस से पहले ही कारलोस ने अपने हाथ की उँगलियों को लंबी चाकुओं जैसी बना लिया जिसे देख कर एलेनोरा को यकीन हो गया कि कारलोस उन चोरों में से एक ही है। वो तुरंत आ कर उसके पास बैठ गयी

“तभी में सोचु आखिर उस हथियार वाले चोर ने मुझे आग वाले से क्यों बचाया ? तो,,,,,,,मेरी दोस्ती को गौर में रखते हुए तुमने इस किया था ?” कारलोस की आंखों में माफी थी और उसने हाँ में जवाब दिया

“दरअसल मेरे पास एक किताब थी जिसमे उन शक्तियों के बारे में जानकारी थी जो अभी सुबह ही मेरे दोस्त मैथ्यू से छीन ली गयी”

“तो मुझसे क्या चाहते हो ?” एलेनोरा ने रूखे अंदाज में कहा

“यार अब ऐसे तो मुझ से गुस्से में बात मत करो। नहीं बताना मेरी मजबूरी थी, वरना तुम्हे बता देता” कारलोस ने उसके करीब खिसकते हुए कहा

”मैं तुमसे इस बात के लिए गुस्सा नहीं हूँ कि तुमने मुझे अपनी पावर्स के बारे में नहीं बताया” एलेनोरा ने उसकी आँखों में देखते हुए कहा “गुस्सा इस बात का है कि तुमने बैंकों को लूटा है जिसमें लोगों की सालों की मेहनत की कमाई थी! और आख़िर तुम्हे के पैसों की कमी पड़ गयी ? तुम्हारे पास तो काफी पैसा है ना ?”

एलेनोरा की बात सुनते ही कारलोस ने एक बार खुद का सर खुजलाया क्योंकि वो पहले से ही परेशान था ऊपर से एलेनोरा मदद करने की जगह उस से सवाल पे सवाल किए जा रही थी। उसने एलेनोरा से थोड़ी दूरी बनाए और पानी से गला तर किया

“देखो शायद तुम्हे इन शक्तियों के बारे में कुछ बातें पता नहीं है ?” कारलोस ने एलेनोरा को समझने की कोशिश की

“हां तो बताओ न कि हमें क्या नहीं पता है ?” एलेनोरा ने सुन ने के लिए हाथ बांधे

“ये शक्तियां अपना मालिक खुद चुनती है जो हमारे अंदर की भावनाओ के ऊपर निर्भर करती है” ये बात तो पहली बार एलेनोरा को पता चल रही थी, वो भी इस बात से उत्सुक थी कि आखिर ये शक्तियां मिली कैसे ? “जिसकी कोई भी एक भावना बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली होती है, उस से जुड़ी हुई शक्ति उस इंसान को अपना मालिक चुन लेती है और इसका सही उदाहरण मैं अब तुम्हे बताता हूँ- मेरे दोस्त मैथ्यू के अंदर लालच बहुत तेज है इसलिए उसे दूसरों का दिमाग नियंत्रित करने की शक्ति मिली है और क्योंकि उसके अंदर का लालच पहले पूरा नहीं हुआ था तो उसकी शक्ति उसे परेशान किया करती थी जैसे कोई आत्मा उसके शरीर पर कब्जा सा कर लेती थी इसलिए हमें चोरी करनी पड़ती थी ताकि उसकी शक्ति उसे परेशान न करे। .......और यह बात पहले ही बता दूं कि वो जो भी चोरियों के पैसे है सभी सुरक्षित है! मैथ्यू सिर्फ उन्हें देख कर खुश हो जाता था पर उसने कभी भी वो पैसे खर्च नहीं किये क्योंकि वो खुद भी यह जनता था कि इन पैसों पर उसका कोई भी अधिकार नही है”

“तुम्हे कैसे पता कि उसका लालच अब पूरा हो गया है ?” एलेनोरा ने एक जायज सा सवाल पूछा

“क्योंकि शाइन ट्रस्ट में कई हुई चोरी के बाद उसे उन शकितयों ने परेशान नहीं किया वरना वो यूँ ही लोगों को लूटने निकल पड़ता था। सब कुछ ठीक ही चल रहा था कि उन ‘रेड ऑक्टपॉस’ वालों ने हमारा पता लगा लिया और जब हम सब एक साथ नहीं थे तब उन लोगों ने उस किताब के लिए मैथ्यू पर हमला कर दिया और उनके पास ऐसे हथियार थे जो कि मैथ्यू की शक्तियों को निष्फल कर रहे थे इसलिए वो उन लोगों से पुस्तक को बचा नहीँ पाया”

एलेनोरा अब कारलोस की बात से कन्विंस थी क्योंकि उसकी बातों में न सिर्फ सच्चाई थी बल्कि कहीं पर भी ऐसी बात नहीँ की थी जो उसके दावे को गलत साबित कर सके। आखिर में उसने कारलोस को माफ कर दिया और उसे देख कर मुस्कुराई

“तो आखिर वो पुस्तक थी को सी जो इतनी जरूरी थी ? क्या उसमें भी इजांतक की लिखी हुई थी ?” एलेनोरा ने अपनी ठंडी हो रही कॉफी का कप उठाया

“वो ‘चाड’ आदिवासियों की असली पुस्तक थी जो 5 साल पहले हमने चोरी की थी” अभी ये सुनते ही एलेनोरा के मुँह में जो ठंडी कॉफी गयी थी किसी फव्वारे की तरह बाहर भी आ गयी और एलेनोरा ने कारलोस को ऐसे देख जैसे कह रही हो ‘चुराने के लिए ओर कुछ नहीं बचा था क्या दुनिया में!’

“उसमें क्या क्या लिखा है ? मतलब तुमने तो पढ़ी ही होगी” एलेनोरा ने यूँ ही पूछ क्योंकि वो जानना चाहती थी कि क्या उसमें कुछ ऐसा लिखा जो कि इन शक्तियों से निपटने के काम आ सके।

‘उसमें उन शक्तियों के बारे में बहुत ही विस्तार से लिखा हुआ है, ये भी कि उनसे निपटने का तरीका क्या है और यह भी कि उनका फुल पावर पर उपयोग कैसे करे ?” यह बात उसने एलेनोरा से थोड़ा हिचकिचाते हुए कहा

“ओहssssss!” एलेनोरा ने व्यंगात्मक मुस्कान के साथ कहा “यानी मौत का फरमान मौत के सौदागरों के हाथ लग गया है....वाह, वाह कारलोस वाह! तुमने तो वो कर दिखाया जो शायद ही कोई और कर सकता था”

एलेनोर की बात सुनकर कारलोस के पास कोई भी प्रतिक्रिया नहीं बची थी, वो खुद जनता था कि जिन हाथों में वो किताब लगी है अगर उन ने उस का उपयोग करने का तरीका ढूंढ लिया तो पूरी दुनिया बहुत बड़े खतरे में पड़ सकती है। खैर अभी जिस चीज की कमी थी वो थी समय इसलिए कारलोस ने ये सब फालतू का समय गवाना सही नहीं समझ और बोला

“देखों जो गलती हम से हुए है हम उसे हमेशा के लिए ठीक कर देंगे बस एक बार वो पुस्तक वापस मिल जाये तो और ‘रेड ऑक्टोपस’ से लड़ने में हम तुम्हारी मदद करेंगे” कारलोस ने दृढ़ आवाज में आश्वासन देते हुए कहा “और रही बात प्राश्चित की तो सारा चोरी का सामान वापस कर दिया जाएगा और जो भी सजा कानून हमे देगा मंजूर होगी....अब तो मान जाओ यार!”

“ठीक है आज शाम को 7 बजे यहीं पास में जो सीफ़ूड का रेस्टोरेंट है ना ‘सी-डिलाइट’! वहां पर आ जाना अपने साथियों के साथ। आगे का प्लान वहीं पर डिसकस करेंगे, चिंता मत करना वो जगह CIA के अंदर में आती है तो कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी”

“ओके! शाम को ‘सी-डिलाइट’ मैं 7 बजे” एलेनोरा से गले लगते हुए वो वहां से चला गया।

“तोssssss, क्या सब कुछ सुन आप लोगों ने ?” एलेनोरा ने जरा अपनी जुल्फे हटाई तो उसके कान में एक एअर बड जैसा ट्रांसमीटर डिवाइस दिखा जो काफी पावरफुल था और इसकी मदद से न सिर्फ CIA की पूरी टीम ने यह बातें सुनी बल्कि एलेनोरा ने उनसे बात करके कंफर्म भी किया।

[ठीक है एलेनोरा! तुम कारलोस से जाकर बात करो और मैं यहां पर ‘रेड ऑक्टोपस’ को ढूंढने का काम शुरू करता हूँ] ट्रांसमीटर पर मिस्टर जोस की आवाज थी

[ठीक है आप ऐसा ही करिए पर बच्चों को मास्टर संग के पास भेज दीजिए और एक बात का ओर ध्यान रखे कि चोंगयुन पर नजर जरूर रखें क्योंकि अगर वो यहां पर आ गया, तो फिर तो युद्ध हो कर रहे गया] एलेनोरा ने उनसे इतना कह कर ट्रांसमीटर उतार कर रख दिया और गहरी सांस लेते हुए बिस्तर पर लेट गई।

अब परिस्थिति हाथ से निकलने को होई रही थी इसलिए एलेनोरा को पहली बार कुछ घबराहट हो रही थी कि अगर किसी कारण वो सृजल से अगली बार नहीं मिल पाई तो! इस का डर उसके अंदर आ रहा था, उसने करवट बदली और अपना फ़ोन उठाया। जिसमे अभी-अभी आये हुए कुछ मैसेज थे जो सृजल के ही थे, एलेनोरा ने समय बर्बाद नहीं किया और तुरंत ही सृजल को फ़ोन किया

.........................................!” घंटी जा रही थी पर सृजल ने फ़ोन नहीं उठाया। सामान्यतः सृजल अपने सारे की कॉल अटेंड किया करता था क्योंकि कोई भी कॉल एलेनोरा का हो सकता था। आज पहली बार सृजल ने एलेनोरा का कॉल नहीं उठाया था जिस वजह से वो थोड़ी बेचैन हो गयी थी, 5-5 मिनट में वो वहीं लेटी-लेटी सृजल को कॉल मिलती रही पर सृजल ने फ़ोन नहीं उठाया। ‘कहीं वो मुझ से नाराज तो नहीं हो गया ?’, ‘कहीं कोई गड़बड़ तो नहीं है ?’ और ऐसे खयाल एलेनोरा के मन में उछाल लेने लगे कि तभी उसके फ़ोन की रिंग बाजी और उसने उत्सुकता में जल्दी से फ़ोन उठा लिया

(“कितनी देर हो गयी यार ? कब से कॉल लाग रही हूँ उठा क्यों नहीं रहे ?”) एलेनोरा ने बड़ी ही प्यारी सी चिड़ी हुए आवाज में कहा

(हेलो एलेन ?) ये आवाज सृजल की तो थी ही नहीं (मैं बोल रहा हूँ इथन! यहां पर मुझे कुछ गड़बड़ लग रही है तुम जल्दी से आ जाओ)

और इथन ने कॉल काट दिया। जैसे ही पता चला कि सृजल का कॉल नहीं आया तो वो कुछ ज्यादा ही चिढ़ सी गयी। उसने गुस्से में फ़ोन अंदर रखा अपनी जेब में और कमर में नई गन लेकर वाहन से निकल पड़ी। इथन ने शहर की सरहद पर एलेनोरा को बुलाया था जहां पर कुछ पुराना बोट का सामान और एक पुरानी फैक्ट्री थी जो अब लकड़ियों को रखने की जगह बन चुकी थी। उस जगह से कुछ पहले ही इथन जो कि एक टेलीफ़ोन बूथ से टिक कर खड़ा हुआ था मिल गया

“क्या हुआ कुछ बताओगे ?” एलेनोरा ने पास के खंभे से टिकट हुए कहा

“वो जो लकड़ियों का कारखाना है ना ?” उसने एलेनोरा को बगल में देखने को कहा जहां पर ट्रकों से भर कर लकड़ियां जा रही थी “वहां पर शायद कुछ ‘रेड ऑक्टोपस’ के लोग दिखे , मुझे लगता है कोई गड़बड़ चल रही है यहां पर!”

वाहन पर से एक ट्रॅक बहुत ही धीमी रफ्तार से जा रहा था और बाहर तो कोई गॉर्ड थे नहीँ।

“चलो जरा अंदर तक सैर करके आते है!” इतना कह कर एलेनोरा दौड़ती हुई उस ट्रक के बाजू से लटकती हुए नीचे किसी छिपकली की तरह चिपक गयी। अब इथन ने भी यहीं करना रह गया था तो वो भी दौड़ कर नीचे चिपक गया।

थोड़ी ही देर में ट्रक अंदर जा कर रुक गया पर उसमें से लकड़ी बाहर नहीं निकली गयी और ड्राइवर तुरंत ही वहाँ पर से चला गया। इतने में कुछ लोग उनके पास से होते हुए अंदर की ओर चले गए और तभी एलेनोरा की नजर उनमे से एक कि कलाई पर गयी जिस पर ‘रेड ऑक्टोपस’ का टैटू बना हुआ था   

उनके जाते ही एलेनोरा और इथन नीचे से निकले और उसी ओर जाने लगे जहां पर वो लोग भी गए थे। पास में ही एक छोटा सा कैबिनेट था जिसमे से कुछ आवाज आ रही थी। वो फैक्ट्री काफी पुरानी थी तो वहां पर जो कैबिनेट थे वो ज्यादातर लकड़ी की लंबी पत्तियों से बने हुए थे जिनमें से कुछ कुछ जगह गैप था। इथन के पास एक घड़ी थी जिसे ‘EM वॉच’ कहा जाता था, किसी राडार की तरह काम करते हुए वो इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का सही पता लगा लेती थी। इथन ने उसकी मदद से पता किया कि कहीँ वहाँ पर कोई कैमेरा तो नही है जो उन पर नजर रख सके ? पर वाहन पर उसकी घड़ी के मुताबिक कुछ लकड़ी के काम करने की कुछ मशीनें थी, और कुछ नहीं। एलेनोरा ने इशारे से इथन को कहा कि वो कैबिनेट के पास अंदर की तरफ जाए जहां से ऊपर लकड़ी की पट्टियों में जगह थी और वहां से उसे नजर रखने को कहा और खुद कैबिनेट के ठीक बाहर से अंदर देख ने लगी, उसने जो अंदर देखा उसे देख कर दोनों ही चोंक गए!

अंदर सिजार था....एक नहीं बल्कि 2 सिजार थे और उसके साथ 3 और लोग थे। पहली बात तो यह कि सिजार की पूरी हिस्ट्री CIA ने निकाली थी पर उसके किसी भी जुड़वा भाई का जिक्र नहीं था...पर यहां पर अभी उन दोनों के सामने 2 सिजार थे और एक तो ब्रूकलिन हिल्स में मास्टर संग की जेल में बंद था! एलेनोरा ने फिलहाल इस बात पर कोई खास ध्यान नहीं दिया और उन लोगों की बातें सुनने लगी

“हथियारों का बंदोबस्त हो चुका है, अब बस बाकी के लोगों को यहां पर लेके आना है ?” पहले सिजार ने कहा जो कि एलेनोरा के सामने था

“पर हथियार कहाँ पर है ? हमें तो अब तक नहीँ मिले” उनमे से एक आदमी बोला

“ये जो लकड़ियों को यहाँ पर लाया जा रहा है ना, उन्ही के अंदर हथियार भरे हुए है। थोड़ा सा लकड़ी को खड़ा करके चीरा लगा दो तो वो अंदर से खोखली लकड़ी पूरी खुल जाती है उसी के अंदर हथियार छुपाये गए है” जो सिजार इथन के सामने था उसने जवाब दिया

“ठीक है हम हथियार निकाल लेते है तुन दोनों बाकियों को अंदर लेकर आओ! सुना है जल्दी ही कुछ ढूंढता हुआ चोंगयुन यहाँ पर आ जायेगा उसे भी तो ठिकाने लगाने है.....और CIA को भी इस बार निपटा दिया जाएगा। अब चलो!”

वो सभी बाहर आने को थे की एलेनोरा की नजर उन सभी के ऊपर पड़ रही टयूब-लाइट की रोशनी से बन रही परछाइयों पर पड़ी तो एक बार फिर एलेनोरा ने अपना होश संभाला! दोनों सिजार की परछाई नहीं थी जिसे देख कर एलेनोरा सकपका गयी...एक पल के लिए उसे समझ नहीं आया कि अगर ये क्लोन बनाये हुए है तो फाई इनकी परछाई क्यों नहीं है ?...पर अगले ही पल उसे माजरा समझ में आ गया! सिजार के पास भी शक्तियां है

अब सिजार तो वहाँ से निकलने वाला था पर एलेनोर को निर्णय लेना था कि आगे क्या करना है ? क्या उन दोनों को पकड़ लेना सही होगा ? शायद उन से और भी कुछ जरूरी जानकारी मिल जाये ? अगर सिजार अपने कई क्लोन्स बना सकता है तो असली सिजार कहाँ है ? CIA की जेल में या बाहर ?

इन सारे सवालों के जवाब मिलेंगे अगले रविवार को The 13th के 27वे भाग में टैब तक के लिए बने रहिए और अपनी समीक्षा के द्वारा बताइए कि आगे क्या हो सकता है ?

और चूंकि कल हमारे 100 फॉलोवर्स पूरे हो गए है तो मैंने एक GIVEAWAY रखा है! आपको सिर्फ इतना करना है कि अब तक कि कहानी को पढ़ कर उसमें क्या आपको पसंद आया और क्या नहीं यह इस अध्याय 26 की समीक्षा में बताना है और जिसका भी जवाब सबसे अच्छा होगा उसे 50 रुपये का इनाम दिया जाएगा मेरी तरफ से पर इसके लिए जिसने समीक्षा लिखी है उसका मेरा फॉलोवर होना जरूरी है। बस इतना ही उम्मीद है आप सभी को यह giveaway पसंद आएगा और जब मेरे 200 फॉलोवर हो जाते है तो 100 रुपये का giveaway किया जाएगा.....तो मिलते है अगले रविवार को।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Action