सुख
सुख
आज अचानक साहिल को अपनी आँखों के सामने देख कर प्रीति हैरान रह गई। पूरे 15 साल बाद वह उसे देख रही थी अपने ऑफिस में और सोच में डूब गई कि एकदम से हंसता खिलखिलाता साहिल एकदम अचानक इतना बदला कैसे लगने लगा है । पंद्रह साल पहले की हर बात उसकी आँखों के सामने घूमने लगी जब मां बाप ने जबरदस्ती उसे शादी करने के लिए मजबूर किया था। ना चाहते हुए भी उसे अपने माता-पिता के सामने झुकना पड़ा था।आज अचानक प्रीति को देखने के बाद नज़र नहीं उठा पा रहा था ।दोनों ने एक दूसरे को देखा पर बात नहीं की पर एक दूसरे के बारे में बातचीत करके जानने की कोशिश जरूर की ।अचानक कृति को पता लगा कि साहिल की पत्नी की मृत्यु होने की वजह से वह अपनी बेटी को माता पिता के पास छोड़ दिया था ।बच्ची बड़ी हो रही थी और माता पिता वृद्ध, अतः आकर यहाँ रहने लगा है।माता पिता के दूसरी शादी की जिद्द से बचने के लिए वह यहाँ ट्रांसफर नहीं लेता था ।लेकिन बेटी के कारण वह अपने शहर लौटा था।
बहुत दुख हुआ उसे पर कुछ कह नहीं सकी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत फिर से होने लगी। जिस दिन साहिल को पता लगा कि कृति ने अब तक शादी नहीं की तो अपने आप को रोक नहीं पाया और फूट-फूट कर रोने लगा । उसे मालूम था कि प्रीति की इस जिंदगी का वह ही जिम्मेदार है धीरे-धीरे बातें करते हुए दोनों फिर से एक दूसरे के साथ खुलने लगे और एक दिन साहिल उसे अपने घर आने के लिए कहा । प्रीति भी अपने मन को रोक नहीं पाई और सोहेल के घर माता पिता और बच्ची से मिलने चली गई । सब से बात करके अच्छा लगा और सबसे ज्यादा तो यह कि जब साहिल के माता-पिता ने उससे उसकी जिंदगी के लिए माफी माँगी। तभी साहिल की बेटी आई और उसका हाथ पकड़ कर उसे अंदर ले गई । फिर जाकर जल्दी से दरवाजा बंद कर दिया । इतनी छोटी बच्ची और पहली बार मिल रही थी और उसने ऐसा क्यों किया उसे कुछ समझ नहीं आया । फिर पास आई और बोली क्या आप मेरी मम्मी बनोगी? प्रीति को मानो.. काटो तो खून नहीं ,लेकिन मन के कोने में कहीं बड़ी खुशी ।15 साल पहले जो निर्णय ले चुकी थी उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या कहे ।आज हैरान हो गई जब बच्ची ने उसने पूछा। बंद लिफाफा उसे देकर सुमि बोली ...".ये आपके लिए.....घर जाकर खोलना ।" प्रीति कुछ कह नहीं पाई। लिफाफा ले घर जाने की जल्दी की ....देखेगी उसमें क्या है ।घर पहुंँचते ही सीधा अपने कमरे में गई। सबसे पहले लिफाफे को फाड़ा तो देखा साहिल और उसकी फोटो के बीच में सुमि की फोटो लगी हुई थी। नीचे लिखा था "आई लव यू माँ... " और साथ में ढेर सारी कृति और साहिल की कॉलेज की फोटो । बहुत सालों के बाद आज अचानक प्रीति को बड़ा सुख मिला और खुशी भी। शायद मन के किसी कोने में यह आशा कि अब साहिल कहे तो वह ना नहीं कहेगी। खुशी के मारे अपने पहले व आखिरी प्यार की पुरानी यादों में खो गई......

