सपना
सपना
कॉलेज की अधिकतर लड़कियां फैशनेबल और बड़े घर की थी क्योंकि पैसे के दम पर एडमिशन मिला था तभी खुद को बादशाह समझती थी।
रिया का एडमिशन होशियारी के कारण हुआ क्योंकि वह बहुत तेज थी। उसने फैशनेबल लड़कियों की तरह किसी एन आर आई का सोर्स लगाकर अन आर आई. कोटा में एडमिशन नहीं लिया था उसका एडमिशन अपनी काबिलियत के दम पर हुआ था।
रिया की तरह और भी बहुत सी लड़कियां थी जो कम पैसे वाले घर की थी लेकिन बहुत ही होशियार और हाजिर जवाब थी और यह सब लड़कियां उन बादशाह टाइप लड़कियों की तरफ़ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती थी और यह बात उन लड़कियों को बहुत ही अखरती थी अक्सर वो लोग कोई ना कोई बात निकाल रिया की टोली को नीचा दिखाने की कोशिश करती थी।
एक दिन सुबह सुबह पहला पीरियड फ्री था तो बादशाह टोली की एक लड़की ने खुराफाती अंदाज में कहा, "पता है रिया आज मैंने तुमको सपने में देखा था।"
"अच्छा बहुत अच्छी बात है।" रिया ने बोल दिया।
"आओ तो तुम्हें सपना सुनाएं........सुनोगी नहीं?" उस लड़की ने कहा।
बाकी सब मजा लेने के लिए तैयार बैठी है ऐसा उनके चेहरे से ही लग रहा था।
रिया भी अपनी सहेलियों के साथ उधर पहुंच गई बोली, "चलो सुनाओ सपना मैं भी तो सुनू आखिर तुमने क्या देखा?"
लड़की बोली, "मैं और तुम घूमते हुए कहीं जा रहे थे मैं अचानक से चाशनी के टैंक में गिर गई और तुम कीचड़ के टैंक में गिर गई।"
"अरे भाई इसके आगे का तो मैंने देखा था कि तुम उठी और मुझे चाट के साफ करने लगी और मैं तुम्हें साफ करने लगी।" प्रिया ने बिल्कुल बीरबल के अंदाज में बोल दिया।
वह सब की सब सन्न रह गई प्रिया की सहेलियां जोरदार हंसने लगी।
