संकल्प
संकल्प
2019 का सफर मेरे लिए बहुत अच्छा रहा कितने वर्षों से मेरे अंदर दबी छुपी इच्छाएं थी कि मैं कभी अपने लेखन कार्य को एक एक मुकाम दे सकती हूं ? या नहीं पर 2019 में यह कार्य संपन्न हुआ फेसबुक पर मैंने जब स्टोरी मिरर को देखा और उसके संपर्क में आकर अपने जीवन के अनुभव को एक कहानी का स्वरूप प्रदान करके मुझे सच में बहुत ही अच्छा लगा ।
ऐसा करने का संकल्प भी कभी पूरा होगा यह तो मैं सोच भी नहीं सकती थी इसी बहाने मेरे जीवन की डायरी के कितने पन्ने पलटे कितनी यादें ताजा हुई।
मेरे लेखन को एक नई दिशा मिली इसके लिए स्टोरी मिरर की संपूर्ण टीम को मेरा तहे दिल से धन्यवाद।
2019 में और भी ऐसे बहुत से खुशनुमा पल आए जिन्होंने मेरी जिंदगी का रुख बदला।
और जाते-जाते भी 2019 मुझे बहुत अच्छी अच्छी यादें और बहुत अच्छे-अच्छे साथी देकर जा रहा है।
मुझे मेरी एक पहचान , नए साथी ,जीवन में नवीनता ,रचनात्मकता और आगे कुछ करने की ललक बहुत कुछ मैंने इस वर्ष में अनुभव किया।
साथ ही इस वर्ष में अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत जागरूक रही मैंने योग सीखा योग को अपने जीवन में अपनाया।
और भी बहुत कुछ मेरी जिंदगी में जो असंभव लगता था इस वर्ष में सब कुछ संभव हुआ।
और मैं ईश्वर से आशा करती हूं कि आने वाले साल इसी तरह आनंद और सुख और समृद्धि से भरपूर रहे। मेरे जीवन में मेरे स्वयं के लिए और मेरे परिवार के प्रति जो भी मेरे संकल्प हैं वह सब इसी तरह पूरे होते रहे।
