शक़
शक़
सुमन को अपने हैंडसम पति विनीत पर बहुत शक़ रहता था। उसको हमेशा एक असुरक्षा की भावना घेरे रहती थी कि कहीं उसका इतना सुंदर पति साधारण सी दिखने वाली अपनी पत्नी को किसी सुंदर लड़की के लिए छोड़ न दे।
इसलिए सुमन विनीत को थोड़ी थोड़ी देर में फ़ोन करके पूछती रहती थी कि विनीत इस समय कहां है और किसके साथ है।
विनीत को शुरू में सुमन की बार बार फ़ोन करने की आदत से दिक्कत नहीं हुई। मगर, बाद में सुमन की यह आदत उसके लिए परेशानी बन गई।
आख़िरकार विनीत ने सुमन को तलाक़ दे दिया।
