Tripti Dhawan

Abstract

4.4  

Tripti Dhawan

Abstract

सही निर्णय

सही निर्णय

1 min
343


कोई कहानी है कि नहीं, नही पता पर जब कभी अहसास हो कि कुछ करने की शुरुवात करनी है, तो एक नई कहानी की शुरुवात वही से होती है।

जीवन में हम बहुत गलतियां करते हैं, चलते हैं, गिरते हैं, उठते है फिर चलते हैं। 

पर कभी कभी ऐसा भी अहसास होता है कि आपकी कोई गलती नहीं पर आप की नासमझी, आप की नादानी, आपकी सही निर्णय न ले पाने की अक्षमता आपकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बन सकता है।

तो अगर अहसास हो कि कभी आपको नहीं कहने की आवश्यकता है तो बिना डरे, बिना सहमे, बिना कुछ सोचे वहां "ना' बोलने की शुरुआत करनी है। 

क्योंकि थोड़ी सी देरी, थोड़ा सा डर पूरी जिंदगी का खेल बदल सकता है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract