सब ऊपर वाला जाने
सब ऊपर वाला जाने
रात के वक्त चोरी के उद्देश्य से चार चोर किसी घर में एक साथ घुसे।
सभी चोर एक कमरे के अन्दर दाखिल हुए।
घर के अधिकांश लोग खा पीकर सो चुके थे।
बस एक बुजुर्ग महिला जगी हुई थी। किसी के आने की हलचल सुन बुजुर्ग महिला चिल्लाई कौन है ?
एक कोने में बुजुर्ग महिला खाट पर लेटी थी उधर चोरों के लिए छुपने की जगह न थी, तीन चोर घर के तीन कोनों में छिप गया।
बुजुर्ग महिला अपने बेटे को बुलाते हुए बोली रे फलनबा देखियो घर में लगता है कोई चोर घुस आया है। बुजुर्ग महिला की बात सुनकर सभी चोर छुपने लगे,एक चोर को छुपने की जगह न मिली तो घर के छप्पर में लगे मटकी रखने वाली छिकें से लटक गया जिसमें रखकर गांव के लोग अक्सर मटका दही जमाया करते हैं।
बुजुर्ग महिला कि बात सुन कर उसका बेटा उठा कौन है मां ?
बुढ़िया बोली सब ऊपर वाला जाने।
छिकें से लटका चोर फौरन उतर गया।
मैं अकेले ही क्या जानूं घर के तीन कोनों में तीन चोर और हैं जो हमारे साथी हैं उन से भी कुछ पूछ लो कि हमलोग यहां क्यों आए।
