पुराना फोन
पुराना फोन


"ना मुझे नहीं चाहिए ये मोबाइल शोबाइल। मुझे तो मेरा पुराना फोन ही पसंद है। ये तू ही रख।"
" पर मां, आप समझती क्यों नहीं? इस से आप वीडियो चैट करके मुझसे आमने सामने बात कर पाएंगी और मैं भी थोड़ा बेफिक्र होकर नौकरी कर सकूंगा।"
" इसीलिए तो नहीं ले रही ये मोबाइल। बहुत बेफिक्र होकर तो तू यहां आना ही ना कम कर दे। अब कम से कम मां को देखने के लिए तो आएगा ही। मैं भी अपने हाथों से तुझे खाना खिला पाऊंगी वरना धीरे धीरे बस एक दूसरे की शक्ल ही देखते रह जाएंगे हम। ये मोबाइल तेरी कमी थोड़े ही पूरी करेगा"।
बेटे ने फटाफट मोबाइल जेब में वापिस रख लिया।