पर्यावरण
पर्यावरण


पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूरे शहर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे कहीं गोष्ठी,परिचर्चा का आयोजन तो कहीं निबंध, पोस्टर और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता तो कही पर्यावरण बचाने हेतु पैदल रैली का आयोजन।
ऐसे लग रहा था कि पर्यावरण के प्रति इतनी जागरूकता साल भर रहती तो शायद हम पर्यावरण प्रदूषण को काफी हद तक कम कर लेते।
दिल को दहला देने वाली घटना थी पर्यावरण संरक्षण हेतु बाइक रैली का आयोजन सड़क में लगभग ३०० गाड़ियां 20 -30 के स्पीड में घर्र-घर्र करते चल रहे थे उनसे निकलने वाला धुँआ धीरे-धीरे आकाश की ओर बढ़ रहा था पर्यावरण सरंक्षण को मुँह चिढ़ाते हुए।