प्रयास
प्रयास
एक गाँव मे सोमू नामक एक किसान था। उसकी पत्नी का नाम सरयू और सुमन नाम का एक दो साल का लडका था।
किसान के खेती में पानी सींचने के लिए अपने कुएँ में पानी नही है। इस वर्ष बारिश भी नही आई इसलिए अपने घर के आँगन मे एक बोर वेल डाल दिया। लेकिन इस में भी पानी न आया। वो ऐसी छोड दिया।
कुछ दिनों के बाद सुर्जित और उसके दोस्त घर के सामने खेल रहे थे, उस मासूम बच्चा सुमन ने उस गवर्निंग बोरवेल में गिर गया। तुरंत उसका दोस्त पडोसियों को बुलाया और दिखाया।
गाँव वाले दिन-रात प्रयास कर उस बच्चे को बाहर लेकर आया था। गाँव वाले तब एक फैसला किया था कि, "जब हमारे गाँव गवर्निंग बोरवेल देखा है तो इस में छोटी छोटी पत्थर डालना है। तब कोईभी इस मे न गिरेंगे। सरकार इस विषय मे हमको मदद करेंगे।”
बाद मे इस गाँव मे कोई मासूम बच्चा का संकट नही हुआ। प्यास का प्रतिफल मिला।
