STORYMIRROR

Avni Jain

Inspirational

3  

Avni Jain

Inspirational

पृथ्वी दिवस

पृथ्वी दिवस

1 min
5

पृथ्वी दिवस के इस शुभ अवसर पर हमारे माननीय अध्यक्षा महोदया डॉक्टर श्रीमती अमिता चौहान मैम ने एमिटी के छात्रों का खूब प्रोत्साहन किया। एमिटी के साथ प्रसिद्ध विद्यालयों में से 138 छात्रों ने अप्रैल 22 ,2023 को विश्व के सबसे बड़े ग्लोबल जलवायु संयोजन में भाग लिया।

 छात्रों को यह अवसर अमिता मैम के साथ-साथ एमिटी के सारे विद्यालयों और आर.बी.आई.एफ द्वारा प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में हुआ जहां 8,000 प्रतिभागियों ने 559 जलवायु घड़िया प्रदर्शित की।

इन घड़ियों में प्रतिभागियों ने अपने विद्यालय के नाम के साथ यह भी दर्शाया कि हमारे पास धरती और जलवायु को बचाने के लिए कितना समय शेष है। इस कार्यक्रम का उल्लेख एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स तथा टाइम स्क्वायर में भी हुआ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational