हिमाचल प्रदेश की यात्रा
हिमाचल प्रदेश की यात्रा
आकांक्षा
हौज़ खास
दिल्ली
25 फरवरी ,2023
प्रिया आकांक्षा
असीम स्नेह !
मैं सपरिवार यहां सकुशल हूँ। आशा करती हूँ तुम भी स्वस्थ होगी। तुम्हारी गर्मी की छुट्टियां कैसी बीत रही है ? यह पत्र में तुम्हें अपनी एक मजेदार यात्रा के बारे में बताने के लिए लिख रही हूँ। पिछले वर्ष मैं सपरिवार हिमाचल प्रदेश के एक जिले धर्मशाला तथा मेकलौड़गंज गई थी। वहाँ बहुत से पर्यटक स्थल है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला है ।वहां पर हम एक होटल में रूके।
अगले दिन हम सब चाय के बगानों को देखने के लिए गए। मेरा छोटा भाई अरुण बोला कि "दीदी, क्या यहां पेड़ों पर चाय मिलेगी ?"मैंने उसे समझाया कि "चाय पेड़ों पर नहीं अपितु बगानों में उगाई जाती है, उन बगानों से पत्ते तोड़कर इन्हें सुखाया जाता है ,फिर इनसे चाय पत्ती बनती है ।"थोड़ा और दूर चलकर, मैंने एक मनमोहक झरने को देखा ।वहां पर कई लोग पानी तथा झरने के नीचे स्थित पत्थरों से खेल रहे थे ।मैं अपने आप को रोक ना सकी और अपने छोटे भाई और उनके साथ झड़ने में जाकर खूब मजे किए । उस झरने का नाम 'भागसू फाॅल' है ।
अगले दिन सूर्य की पहली किरण निकलते ही, मैं सारी मौनेस्ट्रीयों के दर्शन के लिए निकल पड़ी। वहां से हमने कई अगरबत्तियां खरीदी ।इस प्रकार मैंने हिमाचल प्रदेश के इस आनंदमय सफर के खूब मजे लिए । काश तुम भी हमारे साथ चलती।
पत्र की प्रतीक्षा में
तुम्हारी प्रिय मित्र अवनी
