सुंदरपुर गाँव
सुंदरपुर गाँव
बहुत समय पहले की बात है, सुंदरपुर नाम का एक गाँव था। वहाँ के लोग बहुत मिल-झुल कर रहते थे।एक दिन , सब गाँव वासी अपने रोज़मर्रा के कार्य पूर्ण कर रहे थे ।
तभी! अचानक सारे गाँव वासियों को कई जलधाराएँ सुंदरपुर गाँव के अंदर प्रवेश करती हुई दिखाई दी ।गाँव में बाढ़ आ गई थी! सब लोग घबरा गए ।घर ,संपत्ति ,पेड़ ,पशु मानव जाति आदि सब प्रकृति के जल स्वरूपी क्रोध में बह गए। सब अपने बचाव हेतु यहाँ-वहाँभटक रहे थे ।कुछ नाँव के सहारे, तो कुछ अपनी ही घर की छत पर।
सुंदरपुर गाँव में त्राहिमाम मच गया था । सौभाग्यवश सब लोग बच गए। परंतु , नुकसान तो हुआ ही था ।बहुत लोगों के अपने छिन गए ,तो किसी के सपने ।यह दिन सुंदरपुर वासियों के लिए एक अविस्मरणीय दिन रहेगा।
