STORYMIRROR

Avni Jain

Children Stories

4  

Avni Jain

Children Stories

जब मुझे गली में ₹50 मिले

जब मुझे गली में ₹50 मिले

1 min
367

बड़ा ही सुहावना दिन था, मैं अपने स्कूल से वापस घर आ रही थी। तभी, मैंने सड़क पर एक ₹50 का नोट दिखा। "यह ₹50 का नोट किसका है ?कृपया यहां आकर लें लीजिए" मैंने पुकारा। मैंने बार-बार पुकारा परंतु कोई नहीं आया।

तभी, पास में मुझे एक पुलिस वाला दिखा। मैं उसके पास गई और उससे उस नोट के विषय में पूछा लेकिन ,अंत में उस पुलिस वाले से भी कुछ पता नहीं चला। निराश होकर मैं घर पहुंची और अपनी मां को सारी घटना के बारे में बताया।

मेरी मां ने पास में रहने वाले वृद्ध बाबा से पूछ-ताछ करने का सुझाव दिया। जब मैं उन बाबा के घर पहुंची, तब वह आश्चर्यचकित होकर बोले कि" धन्यवाद बेटा ,आज तुम्हारी वजह से मुझे अपना ₹50 का नोट मिल गया। भूलने की बीमारी के कारण, मैं अपना नोट भूल गया था।" घर वापस जाकर मैं अत्यंत ही गर्व महसूस कर रही थी।


Rate this content
Log in