Kumar Kishan

Romance

3  

Kumar Kishan

Romance

प्रेम का उदय

प्रेम का उदय

1 min
163


इंजी0 पति की किसी बात से उनकी पत्नी नाराज हो गई और नाराजगी ऐसी की पति महोदय से सीधी मुह बात तक नहीं करती!इंजी0 पति जिस कंपनी में नौकरी करते थे उसी कम्पनी के दिए गए फ्लैट में रहते थे, सारी-सुविधाएं थी ऐशो-आराम की जिंदगी में कोई परेशानी नहीं थी उस आरामदायक फ्लैट में दो ही प्राणी रहते थे इंजी0 पति और उनकी पत्नी! खैर,पति बेचारे क्या करते?पहले तो चुपचाप देखते गए,फिर मनाने की कोशिश की बात जब इससे नहीं बनी ऑफिस जाते वक्त उन्होंने अपनी पत्नी के नाम एक प्रेमपत्र लिखकर बेडरूम के मेज पर रख दिया, और महाशय चुपचाप ऑफिस चले गए

थोड़ी देर के बाद पत्नी की नजर प्रेमपत्र पर गई तो उसमें लिखा गया था..

      "मेरी प्रिये पत्नी जी,आपका यूँ खफा होना मुझे रास नहीं आता है गलतियाँ तो इंसान से होती हैं, और कम से कम मुझे माफ दीजिए आप चाहे तो कुछ दिनों की छुट्टी लेकर हम कही बाहर घूमने चले,परंतु यूँ नाराज मत होइए काश!अगर मैं कवि होता तो आपकी चाँद सा मुखड़ा पर कविता लिखता,अगर शायर होता तो शायरी करता,लेकिन मैं खुश हूँ क्योंकि आपका पति जो हूँ इसलिए अब मुस्कुरा दो"

इतना सुनते ही पत्नी का गुस्सा ठंढा हो गया और उसके हाथों पर मुस्कान बिखेर गईं, क्योंकि उसके दिल मे अपने इंजी0 पति के लिए प्रेम का उदय हो रहा था!

 



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance