नश्वर तोहफ़ा
नश्वर तोहफ़ा
यह कहानी एक प्रेमी और प्रेमिका के आख़री मुलाकात की है। भावनाओं से लबरेज प्रेमी अपनी प्रेमिका को एक नायाब तोहफ़ा देना चाहता है। अपने यादगार तोहफ़े के जरिए वो अपनी प्रेमिका के दिल में बना रहना चाहता है। लेकिन वह तोहफ़ा लाने में असफल हो जाता है। बावजूद इसके उसे एक तोहफ़ा मिलता है। नायाब ही नहीं यादगार भी और नश्वर भी। आखिर क्या है वह तोहफ़ा? पढ़ें।

