STORYMIRROR

Aarti Ayachit

Inspirational

5.0  

Aarti Ayachit

Inspirational

नन्हीं परी का योगा

नन्हीं परी का योगा

1 min
437


पहली डिलेवरी के पश्चात काफी वजन बढ़ गया सोम्या का, पर पहली बेटी होने की खुशी ही अलग होती है सो अपना ध्यान रख नहीं पाई। ढाई साल के अंतराल से बेटा होने की खुशी नन्ही परी के साथ परिवार में मनायी जा रही, वह चिंतित थी स्वास्थ्य के प्रति। सभी कामों का समायोजन कर दारोमदार भी उसी पर बड़ी-बहु जो ठहरी घर की।

एक दिन परी बोली, "हम बच्चों को न स्कूल में सदैव बेहतर-स्वास्थ्य के लिए योगा सिखाया जा रहा है" कल वयस्कों के योगा-शिविर में चलो मम्मा, फिर मेरी मम्मा दिखेगी एकदम- फिट।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational