STORYMIRROR

Ira Johri

Drama

1  

Ira Johri

Drama

नन्हा शुभ और दीपावली के पटाखे

नन्हा शुभ और दीपावली के पटाखे

1 min
182

 नन्हा शुभ जब भी नानी के पास जाता मामा मौसी के साथ मस्ती करने मे वापस जाने का उसका मन ही नहीं करता ।दीपावली पर जब वह अपने माँ पापा के साथ आया तो फिर वही बात वापस जाने का उसका मन ही नहीं था उसके पापा ने एक तरकीब भिड़ाई कि उससे कहा कि “चलो बाहर पटाखे छुड़ाते है “और बाहर आने पर कहा कि सब खत्म हो गये है चलो बाजार से ले आतें हैं और फिर उसे बुद्धू बना कर कार में बैठा कर अपने घर की ओर फुर्र हो गये ।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama