STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Inspirational

3  

Bhavna Thaker

Inspirational

मुझे भी हक है

मुझे भी हक है

5 mins
405

वृंदा के दिमाग़ की नसें फट रही थी जिनको वो अपने कह रही थी उन्होंने आज जता दिया की ये ज़माना बदल गया है, वो पुरानी हो गयी है।

आज की नयी पीढ़ी खुद को मानसिक तौर पर कुछ ज़्यादा ही समझदार समझ रही है उनको लगता है माँ बाप पुराने ज़माने के है।

एक उम्र के बाद इनको कुछ काम शोभा नहीं देते उनको अपने शौक़ मार देने चाहिए, ये नहीं करना चाहिए, वो नहीं करना चाहिए,

जिसे मैंने सबकुछ सीखाय आज वो मुझे सीखाने निकले है।

जिन बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा किया आज वही मेरी टाँगें खींच रहे हैं, आज पति ज़िंदा होते तो ये दिन नहीं देखने पड़ते,

वृंदा के धर में कदम रखते ही दो बेटे ओर दो बहुओं के चेहरे पर अजीब से भाव आ गए, जैसे वृंदा कोई गलत काम करके लौटी हो, वृंदा ने किसीको नोटिस नहीं किया तो उनकी अकुलाहट ओर बढ़ने लगी, वृंदा ने टीवी ओन किया र नये सोंग सुनने लगी, तो बड़े बेटे के दिमाग का पारा चढ़ गया।

टीवी ऑफ़ करके वृंदा के सामने बैठ गया मोम ये सब क्या है ?

आप आज कल कुछ ज़्यादा ही बीज़ी रहने लगी हो, घंटो मोबाइल में व्यस्त..! इतने सारे फ्रेन्डस, कभी कोई घर पर आ जाते है, कभी आप चली जाती हो ओर ये कपड़े ? कुर्ती लेगइन तो कभी जीन्स टाॅप,

ये क्या नये-नये शौक़ पाल रखे है ?

उम्र का तो खयाल किजीए सोसायटी में सब बातें बना रहे हैं।

ओर ये लिखना विखना आपके बस की बात नहीं फालतू में टाइम पास मत कीजिए, आपकी बहुएँ भी शिकायत कर रही है की सासु माँ सठीया गई है भजन कीर्तन की उम्र में अब हम से बराबरी कर रही है। 

ओर आज भी आप सुबह से गायब थी, ना कुछ बताकर गई ना फोन उठा रही थी आख़िर ये सब क्यूँ कर रही हो।

घर पर बैठकर दो टाइम खाना खाओ ओर आराम से भजन कीर्तन करो ना,

बहूएँ इतरा रही थी की देखो कैसे डांट पड़ी इस उम्र में चली थी खुद का ग्रुमींग करने।

वृंदा ने गुस्से को कंट्रोल किया ओर इनविटेशन कार्ड आगे धर दिया ओर बोला आज मैं यहाँ गई थी, ये कार्ड मैंने सबको दिखाकर चार दिन पहले बोला था की मेरी सोश्यल एक्टिविटी के सन्मान में हमारे राज्य के सी एम के हाथों मेरा सन्मान होने वाला है, हम सबको विथ फैमिली जाना है।

पर आप सबको मैं एक पुराने फर्निचर सी बेकार चीज़ ही लगती हूं तो किसीने नोटिस तक नहीं किया, आप सबके लिये ये मामूली बात थी पर मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि आज भी तुम सबके चेहरे की खुशी से ज़्यादा मेरे लिए ओर कुछ नहीं, पर आज आप में से कोई मेरी खुशी का हिस्सा बनना नहीं चाहते थे तो आज किसको बताकर जाती, ओर क्यूँ बताती ?

ओर बहुओं की तरफ देखे बिना ही वृंदा ने बोल दिया मुझे लगता है कुछ लोग तो 50 साल के होते ही सन्यास ही ले लेंगे।

क्या कुछ उम्र के बाद इंसान इंसान नहीं रहता, दिल दिल नहीं रहता, मन मन नहीं रहता, शौक़ ओर इच्छाएं मर जाते है ?

एक दिन तुम सबको इस उम्र का सामना करना है तो क्या तुम दो वक्त खाना खाकर सिर्फ़ भजन करोगे ?

देखो बेटा पहले तो मुझे ये बताओ की इस उम्र में मुझे क्या करना चाहिए क्या नहीं ये बताने वाले तुम होते कौन हो, ओर कौन से ग्रंथ ने उम्र की सीमा तय की है की उम्र के एक पड़ाव पर कुछ काम नहीं करने चाहिए? 

रही बात मेरे मोबाइल में व्यस्त रहने की, तो ये बात तुम्हें सोचनी चाहिए की क्यूँ आप सबके रहते मुझे आभासी लोगों का सहारा लेकर ज़िंदगी के लम्हें काटने पड़ रहे हैं, अरे तुमसे तो वो सब दोस्त अच्छे है जो दिन में दस बार हाल पूछते हैं, दो दिन ना दिखूँ तो फिक्र करते है मेरी की दीदी कहाँ हो ? कैसी हो, ठीक तो हो। मेरी लिखी हुई रचना जैसी भी हो तारिफ़ करते हैं।

ओर दोस्त बनाने की कोई उम्र नहीं होती, कुछ सीखने की कोई उम्र नहीं होती, ज़िंदगी जीने की कोई उम्र नहीं होती।

तुम्हारे पापा के जाने के बाद मैंने कुछ दिन कैसे काटे मेरा मन जानता है, किसीने कभी पास बैठकर नहीं पूछा की मोम आप कैसी हो, कभी मेरे साथ बैठकर खाना नहीं खाया, हंमेशा उपेक्षित रही।

मोबाइल जैसे छोटे से मशीन से जो अपनापन मिला वो अगर आप सबसे मिलता तो आज तुम्हे ये सब पूछने की नौबत ना आती।

ज़िंदगी की आख़िरी साँस तक इंसान इंसान ही रहता है और एक मासूम बच्चा हर इंसान के भीतर ताउम्र जीता है, ओर हर किसीको अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से जीनेका पूरा हक है।

तुम इतने भी बड़े नहीं हो गये की अपनी माँ को सिखाओ की उसे कैसे जीना चाहिये।

वृंदा ने सबकी ओर देखकर बोल दिया अगर मेरा अपनी मर्जी के मुताबिक जीना किसीको पसंद नहीं तो कल से अपना इंतज़ाम कहीं ओर कर लो,

ये घर मेरे पति का है, ये ज़िंदगी मेरी खुद की है, पति के पैन्शन में गुजारा हो जाएगा।।

जब हाथ पैर नहीं चलेंगे तो वृद्धाश्रम चली जाऊंगी पर अब इस उम्र में अपने ही बच्चों की मोहताज होकर नहीं जीना।

माँ बाप अगर नयी जनरेशन से कदम मिलाकर ना चले तो गँवार ओर पुराने खयालात के कहलाएँगे ओर अपनी मर्जी से जवाँ कदमों से ताल मिलाते है तो शोभा नहीं देता।

इससे अच्छा है बेटा तुम लोग अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से जिओ मुझे अपने तरीके से जीने दो।

आज वृंदा ने एक खिड़की खोल दी थी जहाँ से धूप का एक टुकड़ा उसकी जिंदगी को रोशन करता झाँक रहा था।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational