STORYMIRROR

मन डोला (लघुकथा)

मन डोला (लघुकथा)

1 min
720


अपने आसपास के लोगों के अव्यवहारिक, छल-कपट से भरे व्यवहार को देखते हुए उसका मन इस मायावी संसार से उचाट हो गया। सकूँ की तलाश में निकलने के लिए उसने जरूरत-भर के सामान की एक छोटी-सी पोटली लाठी पर टांगी और दूर-बहुत दूर जाने को तैयार हो गया था।
लेकिन तभी लोभ, मोह, डर और अहँकार रूपी हाथों के आगे मुक्ति पाने की चाह लिए उसका मन डोल गया।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama