STORYMIRROR

Anvi GODARA

Drama Others

2  

Anvi GODARA

Drama Others

मेरी यात्रा 5

मेरी यात्रा 5

1 min
146

हम सभी देशनोक से रूणिचा की ओर रवाना हो गए।

रात होने से पहले हम रूणिचा पहुंच गए। हम सात बजे तक वहां पहुंच गए। वहां जाकर हमने एक धर्मशाला ली और वहां पर नहा धोकर मंदिर कि तरफ चल दिए।

मंदिर के आगे बहुत बड़ी लाइन थी। वहां बहुत भीड़ थी। हम लाइन में खड़े हो गए। हमारे दर्शन दो घंटे बाद हुए। हम दो घंटे लाइन में खड़े रहे।

 दर्शन करने के बाद हम सबने खाना खाया और मेले में घूमे और कुछ सामान खरीदा। हम धर्मशाला में जाकर सो गए। सुबह उठकर नहाकर चाय पानी पीया और धर्मशाला से रवाना हुए।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama