STORYMIRROR

Rekha Bora

Inspirational

2  

Rekha Bora

Inspirational

मेरा काम

मेरा काम

1 min
484

मैं लगभग 40 साल से कार्य कर रही हूँ। पढ़ाई के साथ ही बच्चों को ट्यूशन देती थी। प्राइवेट नौकरी करने के साथ ही अपनी पढ़ाई पर असर नहीं आने दिया। और एम0ए0 करने के बाद झाँसी मेडिकल कॉलेज में एन्थ्रोपोलोजिस्टके पद पर 4 साल कार्य किया।


लखनऊ विश्वविद्यालय में रिसर्च ऑफिसर के पद पर कार्य कर रही हूँ और शीघ्र ही सेवा निवृत्त होने वाली हूँ। मैंने हमेशा से अपना व घर के कार्य स्वयं किये। किसी नौकर चाकर पर कभी निर्भर नहीं रही।


अब लेखन कार्य को समय देना चाहती हूँ और उत्साह से जीवन जीती हूँ। छोटी छोटी ख़ुशियों से खुश होती हूँ। सबसे खुश होकर मिलती हूँ। रोज टहलती हूँ और परिवार के साथ ही अपना ध्यान भी रखती हूँ ।

खूब घूमना चाहती हूँ। सोचती हूँ जीवन एक बार ही मिला है। कल किसने देखा है। इसलिए जी लो जी भर के।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational