STORYMIRROR

Rekha Bora

Others

3  

Rekha Bora

Others

मेरा जन्म स्थान

मेरा जन्म स्थान

1 min
494

     मैं उत्तराखंड की रहने वाली हूँ परन्तु मेरे पापाजी नौकरी के सिलसिले में लखनऊ आ गये थे तो मेरा जन्म लखनऊ में ही हुआ। मेरी शिक्षा मेरी नौकरी सब लखनऊ में ही हुई। शादी के बाद भी मैं लखनऊ में ही हूँ और अब तो यहीं की हो गयी हूँ। लखनऊ एक ऐसा शहर जो अपनी नज़ाकत, नफ़ासत और मीठी जुबां के लिये जाना जाता है। यहाँ तो कहावत है कि लोग झगड़ते भी हैं तो बहुत तमीज़ के साथ। मुझे गर्व है कि मैंने ऐसे शहर में जन्म लिया।


Rate this content
Log in