मां
मां
"मां फीस के लिऐ पैसे चाहिये नहीं तो टीचर हमें स्कूल से निकाल देंगी फिर हम क्रिसमसडे पर जो प्रोग्राम कर रहें हैं वो नहीं कर पाएंगे।हमें लगता पापा के जाने के बाद अब हमें पढ़ाई छोड़ देनी चाहिये आप अकेले क्या-क्या करेंगी,,
"नहीं-नहीं बच्चों तुम्हे स्कूल छोड़ने की जरूरत नहीं है मैं हूं ना कुछ न कुछ हो जायेगा।,,
दूसरे दिन मां ने अपने दोनों बच्चों की फीस भर दी बच्चों के पूंछने पर मां सिर्फ मुस्करा भर दी क्योंकि मां तो मां है अपने बच्चों के लिऐ सैंटा बनने के लिऐ उसने बड़े घर के लोगों की गुलामी स्वीकार की थी ये बताकर वो अपने बच्चों की खुशी कम कैसे कर सकती थी।