STORYMIRROR

Sajida Akram

Comedy

3  

Sajida Akram

Comedy

लंदन घुमक दां

लंदन घुमक दां

1 min
390

जब ये गाना हमने सुना, तो हमने अपने पति देव से टेर लगा दी, अजी सुनते हो हमें भी ‘लंदन घुमक दां’ ये देखना है।


पति देव बोले, अरे भागवान क्या क्या रेडियो पर सुनती रहती हो चल दी फ़रमाइश करने हमें भी ‘लंदन घुमक दां’ है! मालूम भी है किता पैसा लगता है? हमनें पूछा आप ही बताय दो हमें का मालूम, हमें तो बस लंदन घूमना है।


पति बड़बड़ाते हुए जूते पहनकर किवाड़ ठैला कर निकल गए, हमार आंसू आईय गए। सच्ची में इता साल होय गया मगर मजाल की इस भूसड गाँव से कभी पास के सहर भी दिखाया हो, हमार तो किस्मत फूटी गई।


इतने में हमार पड़ोस वालीभौजी आई गई, बो पूछत लागी, का हुआ ननद बाईसा आंखों में आंसू काय है कई जमाय सा से झगडों हो गियो?


अरे नहीं भौजी सा हमन यह कहा दिया के हमार ‘लंदन घुमक दां’ बस, इतो में तो तमारूं जमाई सा निकल गए गुस्सा हो कर। अब तुमय बताओ हमय का गलत कहा हमय के मालूम नाही न के ‘लंदन घुमक दां’ किता दूर है!


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Comedy