STORYMIRROR

Priyanka Saxena

Action

4  

Priyanka Saxena

Action

लाल रंग शादी का सर्टीफिकेट ?

लाल रंग शादी का सर्टीफिकेट ?

1 min
212

मोहल्ले के बड़े से प्लाट पर होली मनाई जा रही है, जबरदस्त होली का रंग चल रहा है, सारा मोहल्ला यहां इकठ्ठा है, बच्चों, बड़े, औरतें, लड़कियां सभी जमकर गुलाल-रंग से होली खेल रहे हैं। मोहल्ले का महेश‌ आते-जाते रेखा के पीछे पड़ा रहता था, मौके का फायदा उठाते हुए उसने रेखा की मांग में लाल रंग भर दिया।उसका हाथ पकड़कर बोला,"रेखा, मैंने तुम्हारी मांग भर दी है,

अब तुम मेरी पत्नी हो गई हो।"तभी चटाक की आवाज़ के साथ महेश धरती पर गिरकर धूल चाटने लगा। रेखा ने कहा, "गुंडागर्दी मत करो, छेड़छाड़ के जुर्म में तुम्हें जेल भिजवा दूंगी। ये होली का लाल रंग है, जबरन शादी करने का सर्टीफिकेट नहीं।"


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Action