कुछ बातें
कुछ बातें


आज हम सब पीछे क्यों है इसका जवाब हमारे पास खुद है उसको खोजना तो पड़ेगा पहला काम बुद्धि का जो सब इसके कहने पर चलता है अगर इसका विकास होगा शायद आप आगे हो सकते हो
दूसरा अच्छे दोस्तों से मित्रता
तीसरा खुद को आगे करके जो आपसे आगे है उसको पीछे कर देना.
चौथा घौटाले को जीवनचक्र बनाना
पांचवां आवाज उठाने वाले का मुंह बंद कर देना
छठा अच्छे रिश्तों का न होना
सातवां ठोकरें खाकर या तो गिर जाना या उठ जाना
आठवां आत्म शक्ति का कम होना
नौवां चुप्पी साधना
दसवां कमजोर पर वार करना
ग्यारहवां सच्चे लोगों पर मज़ाक करना
बारहवां तलवार उठाकर दिमाग से वार न करना
तेरहवां एकांत में रहकर खुद को समय न देना
चौदहवां खुद की कला से प्रेम न करना.
पंद्रवा ख़ुद को पसंद करने की बजाय दूसरों को पसंद करके खुद मुर्ख बन जाना.