beena goyal

Inspirational

2  

beena goyal

Inspirational

कर्फ्यू का बारहवाँ दिन

कर्फ्यू का बारहवाँ दिन

1 min
100


आज इस वीडियो को सुनकर मेरा हृदय कांप रहा है इस कोरोना वायरस ने दुनिया के कुछ लोगों को कितना मुश्किल में डाल दिया है

गोविंदगढ़ के थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज के इन शब्दों को सुनकर हर किसी का दिल रो पड़ेगा वह बार-बार अपील कर रहे थे कि आप लोग घर पर ही रहे घर से बाहर ना निकले क्योंकि उनके शब्दों में बहुत ही दर्द था।

उनका कहना था कि मैं अपनी बीमार मां को घर पर ही अपनी बीवी और दो छोटे-छोटे बच्चों के भरोसे छोड़ आए थे उनका कहना था कि कभी माँ फोन करके पूछती है कि बेटा तू कैसा है कभी बीवी फोन करती है कि आपने खाना खा लिया या नहीं कभी बच्चे फोन करते हैं कि पापा आप कितनी देर में आओगे वह सब इसलिए फोन करते हैं कि मैं सही हूं या नहीं कहीं मैं बीमार तो नहीं हूं मैं हूं इसलिए मेरी आम जनता से विनती है कि हम आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे लेकिन आपसे जैसा कहा जा रहा है वैसा ही करें प्लीज ?


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational