कर्फ्यू का बारहवाँ दिन
कर्फ्यू का बारहवाँ दिन


आज इस वीडियो को सुनकर मेरा हृदय कांप रहा है इस कोरोना वायरस ने दुनिया के कुछ लोगों को कितना मुश्किल में डाल दिया है
गोविंदगढ़ के थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज के इन शब्दों को सुनकर हर किसी का दिल रो पड़ेगा वह बार-बार अपील कर रहे थे कि आप लोग घर पर ही रहे घर से बाहर ना निकले क्योंकि उनके शब्दों में बहुत ही दर्द था।
उनका कहना था कि मैं अपनी बीमार मां को घर पर ही अपनी बीवी और दो छोटे-छोटे बच्चों के भरोसे छोड़ आए थे उनका कहना था कि कभी माँ फोन करके पूछती है कि बेटा तू कैसा है कभी बीवी फोन करती है कि आपने खाना खा लिया या नहीं कभी बच्चे फोन करते हैं कि पापा आप कितनी देर में आओगे वह सब इसलिए फोन करते हैं कि मैं सही हूं या नहीं कहीं मैं बीमार तो नहीं हूं मैं हूं इसलिए मेरी आम जनता से विनती है कि हम आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे लेकिन आपसे जैसा कहा जा रहा है वैसा ही करें प्लीज ?