कोरोना महामारी में घरेलू मसाले
कोरोना महामारी में घरेलू मसाले


कोरोना महामारी और लॉक डाउन के साथ दादी- नानी के घरेलू नुस्खे जीवन के लिए वरदान साबित हुए।भारत में कोरोना महामारी में भारतीय मसालों ने भी निभाई अपनी भूमिका। लोग कहते हैं कि विदेशों में हर चीज भारत से अच्छी है यह तो कोरोना महामारी ने सारी दुनिया को दिखा ही दिया कि भारतीयों का इम्यून सिस्टम कितना मजबूत है बड़े- बड़े देश जो कोरोना महामारी से अधिक ग्रस्त हुए वहीं भारत प्रभावित तो हुआ पर बहुत अधिक नही। भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लॉक डाउन से भारत की जनता में कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता और सुरक्षा के लिए कई सुझाव भी दिए और भारतीय महिलाएं दादी -नानी के नुस्खे अपनाने में हमेशा अव्वल रही है जब खाँसी -जुकाम सर्दी हो जाती है तो हमारे देश की महिलाएं सबसे पहले अपने बच्चों को बड़े बुजुर्गों को घरेलू दवाइयाँ देती है जिनका कोई साइड इफेक्ट नही होता है और सब इन चीजों के सेवन से छोटी मोटी बीमारियां ठीक भी हो जाती है। क्योंकि यह सब घर की रोजमर्रा के मसालों से ही बनती चीजें ही होती है जैसे आप सब जानते ही है कि हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम जितना मजबूत होगा हम उतने अधिक स्वस्थ रहेंगे यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कोई एक अंग नहीं बल्कि यह कोशिकाओं, ऊतकों और अंगों का एक नेटवर्क है जो शरीर की रक्षा के लिए
मिलकर काम करते हैं या यह भी कह सकते हैं कि शरीर में पैदा होने वाले विषाणुओ से लेकर परजीवी कृमियो की पहचान करने में सक्षम होता है हमारा इम्यून सिस्टम अधिक मजबूत इसलिए भी है कि हम भारतीय अपने आहार में मसालों का प्रयोग हमेशा करते हैं हल्दी, जीरा, कालीमिर्च ,दालचीनी, जायफल, अजवाइन, इलायची और अदरक यह सब हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत करने अपनी भूमिका निभाते है और आज जबकि पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है और भारत के लोग अपने घरों में इन भारतीय मसाले और उनके आयुर्वेदिक गुणों से अपनों की सुरक्षा के लिए इन चीजों को रोजमर्रा अपनाकर सुरक्षित होने की कोशिश में लगे रहते हैं महामारी से लड़ने के लिए हर महिला गाँव - शहर जहां भी रहती है सबने अपने घर के खास मसालों में से कुछ चुनिंदा चीजों से काढ़ा बनाकर अपने बच्चों बुजुर्गों और खुद भी इसका सेवन किया गिलोय के पत्तों का भी प्रयोग किया। भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री जी को भारतीय महिलाओं की भी सराहना करनी चाहिए जो कदम से कदम मिलाकर आपके साथ परिवार को सुरक्षित रख रही है एक घरेलू डॉक्टर की भूमिका निभा रही है मैं अपने देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से आप सबका बहनों का धन्यवाद करती हूँ परिवार को सुरक्षा के घेरे में सुरक्षित रखे जय हिंद जय भारत