STORYMIRROR

Pratibha Jain

Tragedy

4  

Pratibha Jain

Tragedy

कन्या नही मिली

कन्या नही मिली

1 min
13


पसीने से लथपथ राज घर पर आया। राधा-राधा एक गिलास पानी दो अपनी पत्नी को आवाज़ लगाते हुए बोला। राधा - अभी लाई।

राधा पानी का गिलास ले कर आती और बोलती है बस पूड़ी सेकना बाकी है बस सब कुछ बन गया। क्या फ़ायदा इतना जल्दी बनाने का खाना और इतना ज्यादा पूरे गांव का चक्कर लगा कर आ रहा हूं सिर्फ दो ही कन्या मिली? अब कहा से होगा कन्या पूजन? पानी पीते हुए राज ने बोला। सबको लड़के की चाह है इसलिए लड़की को कोख में ही मार डाला अब कन्या पूजन का दिखावा क्यों कर रहे है। पूजन बेटों का कर लो लाइन लगी है गांव में धीरे से राधा बोल कर पूड़ी बनाने चली जाती हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy