STORYMIRROR

Kunda Shamkuwar

Inspirational

3  

Kunda Shamkuwar

Inspirational

कलाइडोस्कोप

कलाइडोस्कोप

1 min
606

आज बेटी कलाइडोस्कोप के साथ खेलते हुए उसको अचरज से देख रही थी।खेलते हुए वह कह रही थी,"माँ,देखो, ये कितना मजेदार डिज़ाइन बन गया है।ये कांच की रंगबिरंगी चूड़ियों के टुकडे कितने सुंदर दिखाई दे रहे हैं।"


बेटी की रंगबिरंगी चूड़ियों की बात से अनायास ही उसकी नजरें अपनी सूनी कलाइयों की तरफ गयी।बेटी को कलाइडोस्कोप के काँच की चूड़ियों के टुकड़ों के साथ खेलते हुए खामोशी से देखने लगी।


रंगबिरंगी चूड़ियों के टुकड़े कैसे दिखते हैं और उनके क्या मायने होते हैं इसके बारे में वह कैसे समझाये अपनी इस छोटी सी गुड़िया को?


काँच की चूड़ियों के टुकड़ों भी अजीब होते है।

कलाइडोस्कोप में वे सुंदर और मनमोहक दिखते हैं लेकिन असलियत में वे किसी जिंदगी में उथल पुथल मचा देते है और अनजाने में ही उस जिंदगी को बेरंग कर दे हैं.....


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational