STORYMIRROR

कलमकार सत्येन्द्र सिंह

Tragedy

2  

कलमकार सत्येन्द्र सिंह

Tragedy

किराया

किराया

1 min
272


वह एक मकान खरीदना चाह रहे थे।ब्रोकर उन्हें किराए का मकान दिलाने में ज्यादा इच्छुक लग रहा था।खैर, उन्होंने मकान ही ख़रीदा।बीस साल बाद वह अकेले इस मकान में रह गए थे।

दोनों बेटे अपने परिवार के साथ दूसरे शहर में रहने लगे थे।बीवी इसी ग़म में एक दिन चल बसी।

एक दिन ब्रोकर आया और कहा – “मैंने कहा था...आप गलत इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं...चलिए कोई नहीं...इसे किराए पर उठाएंगे?”


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy