STORYMIRROR

Akanksha Gupta (Vedantika)

Tragedy

3  

Akanksha Gupta (Vedantika)

Tragedy

ख्वाहिश

ख्वाहिश

1 min
381


उसकी ख्वाहिश कुछ अलग ही थीं इस दुनिया से। लड़कियों को चॉकलेट पसंद होती थी लेकिन उसे नहीं। उसने घर के काम सीखा तो सही लेकिन

शौकिया तौर पर। उसने जिंदगी जीना तो सीखा लेकिन बंदिशों में नहीं।


वो अपनी ख्वाहिश को अपना हिस्सा बनाना चाहती थी लेकिन यह मुमकिन नहीं था क्योंकि उसका शरीर लड़कियों का था लड़को का नहीं। उसका परिवार उसका था ही नहीं क़भी। अपनी इज्ज़त ज्यादा प्यारी थी उन्हें उसकी ज़िंदगी से। उसकी ख्वाह

िश भी उसके साथ दम तोड़ चुकी थी।

उसकी ख्वाहिश न तो दुनिया को मंजूर थी न ही उसके परिवार को क्योंकि उसकी ख्वाहिश तो लड़का होने की थी न कि लडक़ी होने की।



Rate this content
Log in