STORYMIRROR

Krishna singh Rajput sanawad

Tragedy

2  

Krishna singh Rajput sanawad

Tragedy

खिलवाड़

खिलवाड़

1 min
376

बहुत प्राचीन समय की है तब जंगल में एक गांव था।

गांव में बहुत सारे पेड़ पौधे थे वह बहुत सारे पशु पक्षी पाए जाते थे और बहुत सारे जड़ी बूटियां पाई जाती थी। पेड़ पौधे और हरियाली के कारण गांव का माहौल काफी अच्छा और वहां के लोगों का स्वास्थ्य भी बढ़िया रहता था, वहां से प्राप्त जड़ी बूटियों से लोग खुद का फायदा करते तो रोजगार भी प्राप्त होता था लेकिन फिर अचानक कुछ दिनों बाद लकड़ी काटने वाले ठेकेदार आ गए और उनके द्वारा अंधाधुंध तरीके से पेड़ों की कटाई करना शुरू कर दें जिससे वहां का वातावरण ही रहा था साथ ही साथ जड़ी बूटियों का विनाश होने वाले लोगों का रोजगार में लगभग समाप्त हो गया था।

अतः इस तरह लड़की काटने वाले ठेकेदार और उनके मजदूरों ने वहां रहने वाले लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy