खामियाजा

खामियाजा

1 min
542


बात आज के उस तात्कालिक एवं गर्म मुद्दे पर है क्योंकि हम मानव के द्वारा प्रकृति को पहुंचाया नुकसान से आम अपने भौतिक सुख सुविधा के लिए अंधाधुन तरीके से पेड़ों की कटाई कर रहे हैं।

वाहनों के धुएं से प्रदूषण फैला रहे कंपनियों का गंदा सामान नदियों में बहा रहे है, हमारे वायुमंडल को का खतरनाक नुकसान पहुंचा रही है .और अगर जल्दी चीजों पर रोक नहीं लगाई गई तो वह समय दूर नहीं जब मानव पीढ़ी अपना इतिहास को देगी इसलिए कहते हैं मानो या ना मानो यह जो कुछ मानव की गलती है उसका खामियाजा पूरे मानव समाज को भुगतना पड़ सकता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama